Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोल्डन फ्लावर स्कूल मे वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 गोल्डन फ्लावर स्कूल मे वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कला 


पलिया संपूर्णा नगर रोड़ स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल मे दिन मंगलवार को छात्र छात्राओं के लिए वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल की संस्थापिका  मलकीत कौर चेयरमैन जसमेल सिंह मांगट  प्रबंधिका  हरदीप कौर वाइस चेयरमैन अमनप्रीत सिंह मांगट उप प्रबंधिका रमनजीत कौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अनेक संख्या में अभिभावक अथितिगण और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहें। यहां पर सभी वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमे लक्की पॉट लक्की सेवन रिंग टॉस फायर बॉल सॉल्व द मिस्ट्री हुक बाई क्रुक बुल्स आई बज्ज स्ट्रॉम मटके पर फटका बर्न एंड अर्न आदि जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। इसी के साथ फेट मे आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी भी बनाई गई थी जिसे स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा तैयार किया गया था जिसकी सब ने खूब प्रसंशा की। फेट में स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी, फेट के अंत में लक्की ड्रा भी निकाले गए इसमें प्रथम ड्रा गोल्डन फ्लावर एस एस इमिग्रेशन द्वारा निकाला गया जिसमे लक्की परविंदर कौर रहीं उन्हे 42इंची एलईडी टीवी दिया गया, सेकंड ड्रा सुहानी गुप्ता का निकला उन्हे भी42 इंची एलईडी टीवी दिया गया, पीएनसी से कक्षा 12 तक के प्रत्येक कक्षा के तीन तीन पुरस्कार ड्रा के माध्यम से निकाले गए जिसमे विजेताओं को वाशिंग डिनर प्रेस दिया गया। अंत मे फेट का मेगा ड्रा भी निकाला गया जिसमे शरन जोत कौर का इलेक्ट्रिक स्कूटर निकला जिसकी चाबी पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।  कार्यक्रम के अंत मे स्कूल प्रबंधक ने अन्य स्कूलों से आए स्कूलों के प्रबंधक गण, प्रधानाचार्यो अध्यापकों एवम 

अथितियों का सह हृदय धन्यवाद किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्कूल प्रबंधक ने सभी शिक्षक/  शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं