सर्वसम्मति से "इंदिरापुरम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन" का गठन
सर्वसम्मति से "इंदिरापुरम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन" का गठन
गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी इंदिरापुरम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का चर्चित संगठन "इंदिरापुरम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन" काफी समय से बेहद सक्रिय है। आज "इंदिरापुरम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन" की आम सभा की बैठक का आयोजन हुआ, जिस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आगामी 2 वर्ष के लिए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया। बैठक में सर्वसम्मति से सुभाष त्यागी को अध्यक्ष, सतीश त्यागी को उपाध्यक्ष, दान सिंह भंडारी को महासचिव, शिवकुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष व रविंद्र मिश्रा को सहसचिव चुना गया !
Post a Comment