Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

Barabanki के डायग्नोस्टिक सेंटर में नियमों को ताक पर रख कर बनाया जाता है मरीजों का विडियो

Barabanki के डायग्नोस्टिक सेंटर में नियमों को ताक पर रख कर बनाया जाता है मरीजों का विडियो, SDM और PCPNDT के नोडल अधिकारी की जांच में हुआ खुलासा, डायग्नोस्टिक में अगर बनता है वीडियो तो तुरंत करें शिकायत।



शहर में चलने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों पर चल रही अनियमितताओं के संबंध में शिकायत मिलने पर SDM सदर वा नोडल अधिकारी ने 3 सेंटरों मारा छापा, अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना फार्म भराए ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था,मरीज सादे कागज पर जांच कराने के लिए लिखाकर लाए थे, जिस पर अल्ट्रासाउंड किया जाता है #UltraDiagnostic के अल्ट्रासाउंड CCTV कैमरो से मरीजों की विडियो बनाए जाने की जानकारी मिली, इसी तरह की अनियमितताएं रोहन डायग्नोस्टिक में भी मिली जिसके कर्मचारी अधिकारीयों को देखकर दुकान बंद कर भागे,राजकिशोरी डायग्नोस्टिक में भी कमियां मिली है इन सेंटरों के कागजात को जप्त कर लिया गया है नियमानुसार आगे की कारवाही होगी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24

कोई टिप्पणी नहीं