Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्याप्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे अयोध्या, राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन

 रायबरेली अयोध्याप्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे अयोध्या, राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 

जेपीएस राठौर का बयान राम मंदिर बनने के बाद आज सभी भारतवासी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले देशवासी सब आनंदित हो रहे हैं प्रफुल्लित हो रहे हैं और आत्मीय सुख की प्राप्ति कर रहे हैं राम लला का दर्शन कर स्वयं को मैं धन्य समझ रहा हूं राम लला व हनुमंत लला से मांगा है, हमारे देशवासियों प्रदेशवासियों का प्रभु राम लला कल्याण करें, अयोध्या में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनका पूर्ण कर भारत को विश्व गुरु और परम वैभवत्य तक पहुंचाने के लिए अपना आशीर्वाद दें


सपा विधायक अभय सिंह के राम लला का दर्शन करने के दौरान भावुक होने पर बोले जेपीएस राठौर कहा अभय सिंह सिंह तो इसी जिले से संबंध रखते हैं तो उनके अंदर इस तरह का भावुकता आना एक स्वाभाविक बात है अभय सिंह को मैं शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने सही दिशा में कदम चलाया है सपा विधायकों को भाजपा में शामिल किए जाने की अटकलो पर बोले जेपीएस राठौर कहा यह उन लोगों को तय करना है कि कब कौन सी पार्टी ज्वाइन करनी है भाजपा तो अपना परिवार बढ़ा ही रही है जो भी व्यक्ति आना चाहता है भाजपा उनका स्वागत करती है जब भी वह लोग आना चाहते हैं उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं

काशी मथुरा पर बोले जेपीएस राठौर कहा भगवान श्रीराम ने इच्छा व्यक्त की तो अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर बन गया जब भगवान श्री कृष्ण भी इच्छा व्यक्त करेंगे तो मथुरा में भी मंदिर बन जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं