गोमाता की तड़प पर पूरा भारत सड़क पर के आह्वान के तहत प्रतापगढ़ जिले में विभिन्न जगहों पर दस मिनट की हुई भारत बंदी
गोमाता की तड़प पर पूरा भारत सड़क पर के आह्वान के तहत प्रतापगढ़ जिले में विभिन्न जगहों पर दस मिनट की हुई भारत बंदी
पट्टी,10.3.24
चारो पीठों के शंकराचार्यों से समर्थित गौमाता राष्ट्रमाता महाअभियान के अग्रिम क्रम में परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर गोवंश हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु राष्ट्रीय अहिंसक आंदोलन के रूप में 10 मार्च को 10 मिनट हेतु आंशिक भारत बंद आह्वान किया गया था।जिसके तहत पट्टी वासी गौभक्त अपने अपने प्रतिष्ठानों,व घरों से बाहर निकल कर सड़को व गलियों में बाहर निकल कर गौमाता राष्ट्रमाता का जयघोष किया।पट्टी नगर, नारंगपुर, बिरौती,आमापुर,सैफाबाद,रेडीगारापुर, सदर बाजार सहित पूरे प्रतापगढ़ जनपद में हुआ सांकेतिक प्रदर्शन।
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान के अनुपालन में आज सैकड़ों गौभक्तों ने प्रतापगढ़ जनपद में विभिन्न जगहों पर 10 बजे एकत्र होकर 10 मिनट गौमाता राष्ट्रमाता का उद्घोष किया और भारत सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने व गौकशी बन्द कराने की एक स्वर में मांग की।
पट्टी नगर में सभा की अध्यक्षता करते हुए सुरेश प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि देश की आजादी के समय से ही गोकशी बन्द करने हेतु आंदोलन चलता रहा है।1966 में धर्मसम्राट करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में लाखों सन्तों ने संसद भवन पर प्रदर्शन किया और सैकड़ों सन्तों ने बलिदान दिया था।अब पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर महाराज के नेतृत्व में गौकशी बंद कराने व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु जो आंदोलन शुरू हुआ है वो अब गोकशी बंद कराकर और गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराकर ही समाप्त होगा।
इस सभा का संचालन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष, सुरेश,शिवशंकर, अनिल श्रीवास्तव मनोज,अनुज आदि लोग सम्मिलित रहे।
इसी प्रकार रेडीगारापुर बाजार बंद के दौरान सुरेन्द्र सिंह वतन ने कार्यक्रम स्थल पर अयोजित सभा को ने सम्बोधित किया और भारत सरकार से गोकशी बन्द कराकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने की मांग की।रेडीगारापुर का कार्यक्रम हरिशंकर पाण्डेय विद्यार्थी की अध्यक्षता में हुआ ।
इसी प्रकार नारंगपुर,सैफाबाद, बिरौती,आमापुर,मंगरौरा,सदर बाज़ार,सांगीपुर समेत जनपद के सभी ब्लॉकों में भारत बंद का कार्यक्रम हुआ ।
प्रेषक
सक्षम सिंह योगी
राष्ट्रीय संयोजक गो गठबंधन
Post a Comment