Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पत्रकार सत्यम बाजपेई पर लगे गंभीर आरोप महिला ने कार्यवाही की मांग।

 पत्रकार सत्यम बाजपेई पर लगे गंभीर आरोप महिला ने कार्यवाही की मांग।



पत्रकार संजय मिश्रा 


जगतपुर रायबरेली

थाना क्षेत्र के पूरे शुक्लन गांव की रहने वाली विधवा महिला ने अमर उजाला के पत्रकार पर हरे आम के पेड़ छटवाने के एवज में ₹5000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।पूरे शुकलन गांव की रहने वाली धर्मावती ने जगतपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है। कि वह अपने घर बनवाने के लिए अपने ही आम के पेड़ की डाल छटवा रही थी। तभी अमर उजाला के पत्रकार सत्यम वाजपेई ने विधवा महिला को धमकी देते हुए कहा कि हरे आम के पेड़ कटवाओ या डाल छटवाओ पैसा तो मुझे देना पड़ेगा। और महिला से ₹5000 की मांग थी। तथा उसके ऊपर मुकदमा लिखवाने की धमकी दी। जिससे डरी सहमी विधवा महिला ने पत्रकार को ₹2000 नगद दे दिया। उसके बावजूद भी पत्रकार ने उसे ₹3000 और देने के लिए विवश किया ।लेकिन महिला गिडगिड़ाती रही लेकिन पत्रकार उसे धमकी देते ही रहे। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर अमर उजाला के पत्रकार सत्यम वाजपेई पर रिश्वत मांगने व धमकाने का आरोप लगाया है। और कहा कि मैं अमर उजाला संस्थान का पत्रकार हूं। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।जब इस बाबत जगतपुर थानेदार बबिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं