राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
पत्रकार संजय मिश्रा
महराजगंज,रायबरेली
गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में दिनांक 15/03/2024 से 21/03/2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना की एक ईकाई का सत्र 2023- 24 के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता ,महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत अभियान , स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्त भारत ,वृक्षारोपण संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें वृहस्पतिवार को सातवें दिन महाराजगंज तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनएसएस के छात्रों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया है। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।इस मौके पर गुरुकुल परिवार से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्राजंलि शुक्ला,प्रवक्ता अमित पांडेय,पूजा अवस्थी एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य बेबी सिंह,सुरेंद्र कुमार व अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment