Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आजाद सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

 आजाद सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत



घर-घर पहुंचे श्री रामचरितमानस, संदीप जोगी

महराजगंज जौनपुर

आजाद सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ महराजगंज के केवटली बाजार में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर पर आगमन जहां उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र माता जानकी लक्ष्मण का दर्शन कर कहां कि विगत 10 मार्च को 551 श्री रामचरितमानस की प्रति एवं 51 विशिष्ट जनों का सम्मान एवं सनातन समागम का आयोजन तिलक पैलेस जौनपुर में किया गया था जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्री रामचरितमानस वितरण किया गया जहां वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य है हर घर में श्री रामचरितमानस पहुंचे और नवयुवक उसे पढ़कर सद मार्ग पर चलें मंदिर परिसर में दर्जनों लोगों को श्री रामचरितमानस की प्रति दी गई जहां मंदिर संरक्षक अमित पाण्डेय ने इस पुनीत कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप पाण्डेय जोगी को आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्य के लिए शुभकामना दी। इस मौके पर अखिलेश पाण्डेय, जितेंद्र त्रिपाठी, गिरीश पाण्डेय, वतन पाण्डेय, नागेंद्र मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, आशीष पाण्डेय आकाश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं