Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट ,एक युवक की दर्दनाक मौत,एक जख्मी

 पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट ,एक युवक की दर्दनाक मौत,एक जख्मी



पत्रकार संजय मिश्रा 


महराजगंज रायबरेली लाइसेंसी कारखाने में हुआ धमाका एक युवक की गई जान दूसरे का कंधे से उखाड़ा हाथ कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव में लाइसेंसी कारखाने में धमाका हो गया सूत्रों की माने तो एक मोटरसाइकिल से काफी बड़ी मात्रा में बारूद लाया गया था और वह बारूद कारखाने  के पास जैसे ही पहुंचा अचानक पता नहीं कैसे उसमें विस्फोट हो गया जहां मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं 19वर्षीय वीरेंद्र कुमार शर्मा की मौत हो गई जबकि 15 वर्षीय छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है मामला महराजगंज थाना इलाके के पहरेमऊ गांव का यहां के रहने वाले लाल मोहम्मद का पटाखा बनाने का लाइसेंसी कारखाना इसी कारखाने में सुबह चचेरे भाई वीरेंद्र और शिवम काम करने पहुंचे थे इस दौरान अचानक बारूद में चिंगारी पहुंच गए जिससे भयंकर रूप से धमाका हो गया है पहरेमऊ क्षेत्र चंदापुर कोतवाली के अंतर्गत पड़ता है वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम चौकी इंचार्ज रवि पवार और सीओ यदुवेंद्र पाल मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं