लखनऊ में कौशल महोत्सव की शुरूआत पहले दिन आठ हजार पांच सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया
लखनऊ में कौशल महोत्सव की शुरूआत पहले दिन आठ हजार पांच सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया
अदिती न्यूज श्री न्यूज चैनल
पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नव मार्च दो सौ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव कौशल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ
शुभारंभ अवसर पर कौशल महोत्सव रोजगार मेला के संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ कौशल महोत्सव रोजगार के लिए एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है जहां बेरोजगार नौकरी प्राप्त कर सके और अपने पैरों पर खड़े हो सके। विभिन्न बीस सेक्टर से देश की लगभग सौ बड़ी कंपनियों के द्वारा यहां दो लाख से अधिक वैकेंसी के अवसर उपलब्ध हुए हैं पिछली बार आयोजित रोजगार मेले में भी पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ था एनएसडीसी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पहले दिन ही यहां आठ हजार पाच सौकी संख्या में युवा आए हैं और पांच हजार पांच सौ इकतालीस रजिस्ट्रेशन हुए हैं आशा है कि इस बार भी बड़ी से बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त करके जाएंगे रक्षा मंत्री की प्रेरणा से और एनएसडी के सहयोग से एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है और आगे आने वाले समय में कंपनियों द्वारा अधिक बड़े पद और रोजगार मिलेंगे
नीरज सिंह ने रोजगार प्राप्त करने आए हुए सभी युवाओं से भी संवाद किया जिस दौरान बाराबंकी निवासी दिव्यांगजन दीपक यादव को गुड़गांव स्थित कंपनी में मिला पैकेजिंग का काम आसमा बानो को लुलु मॉल राधना देवी को कॉल सेंटर में नौकरी के लिए जॉब ऑफर मिलने पर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया नीरज सिंह सभी कंपनियों के स्टालों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से बात करी और अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सकने के संबंध में वार्ता की
यह कौशल महोत्सव चौराशी इम्प्लॉयर्स और विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड से आए हजारों जॉब सीकर्स को एक ही छत के नीचे लाया है
लखनऊ कौशल महोत्सव का पहला दिन उत्साह से भरा हुआ था इस कौशल महोत्सव में आए स्थानीय युवा जॉब और ट्रेनिंग के अवसर पाकर उत्सुक दिखाए दिए पहले दिन दो हजार सात सौ अड़तालिस से अधिक उम्मीदवारों को इम्प्लॉयर्स द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया
उम्मीद है कि कौशल महोत्सव के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा और इसके महत्व को बढ़ाएंगे
लखनऊ कौशल महोत्सव एक ऐसे प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करता है जिसका उद्देश्य इम्प्लॉयर्स और उम्मीदवारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है जिसमें विभिन्न सेक्टर्स के इम्प्लॉयर उम्मीदवारों को जॉब के अवसर प्रदान करते हैं यह मेगा जॉब मेला मजबूत संबंधों को बढ़ावा देता है इम्प्लॉयर्स और युवाओं दोनों को जुड़ने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म प्रदान करता है लखनऊ विश्वविद्यालय में देखा गया उत्साह कौशल महोत्सव की सफलता का प्रमाण है और देश के युवाओं को न केवल कौशल से सुसज्जित करने बल्कि उन्हें प्रासंगिक जॉब सुरक्षित करने में सहायता करने हेतु एनएसडीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है एनएसडीसी के प्रवक्ता स्पोकपर्सन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार को उनकी राजधानी में इस कौशल महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने और राज्य के युवाओं के लिए इस प्रमुख रोजगार मेले के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं
इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार जो इस कौशल आईसीसी महोत्सव के दूसरे दिन भाग लेना चाहते हैं वे एनएसडीसी जॉब पोर्टल https://www.nsdcjobx.com/ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं इस आयोजन के लिए एमबीए आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स ग्रेजुएट इंटरमीडिएट और मैट्रिकुलेंट सहित विभिन्न शैक्षिक योग्यता वाले युवाओं ने पंजीकरण कराया है यह पीएमकेके पीएमकेवीवाई अप्रेंटिसशिप और कई कौशल विकास योजनाओं से संबंधित उम्मीदवारों के लिए भी खुला रहेगा
Post a Comment