नैनीताल पुलिस ने महिला सुरक्षा व सशक्तीकरण हेतु छात्राओं को सिखाये आत्मसुरक्षा के गुर
नैनीताल पुलिस ने महिला सुरक्षा व सशक्तीकरण हेतु छात्राओं को सिखाये आत्मसुरक्षा के गुर
श्री न्यूज 24
सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता
श्री प्रहलाद नारायण मीणा,एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर सभी अधीनस्थों को प्रभावी पुलिसिंग करने तथा वृहद स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के निर्देश दिये गये है।
श्री सुमित पांडे, सीओ महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक लता खत्री, प्रभारी महिला व बाल सुरक्षा हेल्पलाइन व टीम द्वारा महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी की एनएसएस0 की छात्राओं को श्री महेंद्र सिंह भाकुनी वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक (सचिव) उत्तराखण्ड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के जरिये आत्मरक्षा (कराटे) का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में करीब 70 छात्राएं मौजूद रहीं और सेल्फ डिफेंस टेकनीक से लाभान्वित हुईं।
Post a Comment