बनारस इमरजेंसी में रातों रात गिराया गया था बी एच यू का आर एस एस भवन पुन: संचालित करने को कोर्ट में पन्द्रह मार्च को होगी सुनवाई
रायबरेली बनारस इमरजेंसी में रातों रात गिराया गया था बी एच यू का आर एस एस भवन पुन: संचालित करने को कोर्ट में पन्द्रह मार्च को होगी सुनवाई
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी बीएचयू परिसर स्थित आरएसएस भवन को फिर से बिना अवरोध संचालित करने के मामले में सिविल जज जूनियर डिवीज़न फ़ास्ट ट्रैक प्रथम पवन सिंह की अदालत में सुनवाई टल गई पिछली तिथि पर बीएचयू ने जवाबदेही दाखिल की थी कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण इस मामले की सुनवाई के लिए पन्द्रह मार्च की तारीख निर्धारित की गई है
इस मामले में सुंदरपुर के कौशलेश नगर कॉलोनी निवासी प्रमील पांडेय ने अपने अधिवक्ता गिरीश उपाध्याय, मुकेश मिश्रा के जरिये अदालत में वाद दाखिल किया था सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक प्रथम ने इसे संज्ञान लेते हुए बीएचयू से अपना पक्ष रखने के लिए आदेश दिया था
कि एकेडमिक कैंपस में धार्मिक संगठनों की क्या जरूरत है उधर दाखिल वाद में कहा गया है कि बीएचयू में वर्ष उन्नीस सौ इकतीस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा शुरू हुई थी
बता दें कि महामना पं० मदन मोहन मालवीय की पहल पर वर्ष उन्नीस सौ सैतिश अड़तीस में दो कमरों का संघ भवन बनवाया गया था। महामना ने उस समय के प्रति कुलपति राजा ज्वाला प्रसाद से भवन बनवाया था बाद में इमरजेंसी काल में बाइस फरवरी को उन्नीस सौ छीहत्तर को तत्कालीन कुलपति कालूलाल श्रीमाली के कार्यकाल में संघ भवन को रातों रात गिरवा दिया गया था
Post a Comment