Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हरद्वारी वैश्य समाज का होली मिलन कार्यक्रम आज संपन्न

 हरद्वारी वैश्य समाज का होली मिलन कार्यक्रम आज संपन्न


हरदोई

अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के तत्वावधान में श्री हरद्वारी वैश्य कल्याण समिति हरदोई के द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में परम्परागत सामूहिक रूप से नव संवत्सर फलादेश सुना गया ततपश्चात हरद्वारी वैश्य बंधुओं ने एक दूसरे का अभिवादन कर गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी।श्री हरद्वारी वैश्य कल्याण समिति हरदोई के संस्थापक एवं अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के संरक्षक आदरणीय राजेश गुप्ता जी के द्वारा अपने सम्बोधन में हरद्वारी वैश्य समाज से एकजुट रहने का आवाहन किया,होली मिलन के इस कार्यक्रम में हरद्वारी वैश्य समाज के कई प्रतिष्ठित व्यपारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।गुझियों की मिठास एवं सूक्ष्म जलपान के साथ श्री हरद्वारी वैश्य कल्याण समिति द्वारा होली मिलन में पधारे सैकड़ो स्वजनों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं