गांव त्रिलोकपुर में हुए अग्निकांड में 09 परिवारों का सब कुछ जलकर हुआ राख
गांव त्रिलोकपुर में हुए अग्निकांड में 09 परिवारों का सब कुछ जलकर हुआ राख
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलियाकलां
पलिया तहसील के निघासन रोड पर स्थित ग्राम त्रिलोकपुर में बीती रात में आग लग जाने के कारण 09 परिवारों का सब सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित परिवारों में साधारण परिवार थे जो मजदूरी आदि करने वाले थे। आग लगने की घटना की जानकारी होने पर प्रशासन के अधिकारी प्रातः काल ही गांव में जाकर के पीड़ितों का हाल जाना तथा अग्निकांड का जायजा लिया तथा 09 पीड़ित परिवारों को तात्कालिक सहायता प्रदान की। मुख्य रूपसे अग्निकांड से प्रभावित परिवारों में जिनका सबकुछ जलकर राख हो गया उनमें राम बहादुर पुत्र ज्वाला रामसागर पुत्र ज्वाला दुजई पुत्र हरीराम सोनू पुत्र राम अवतार तुलसीराम पुत्र रघुनंदन विनोद कुमार पुत्र रघुनंदन मोनिका /सरवन सीताराम पुत्र रघुनंदन परवेश पुत्र राम बहादुर थे। अग्निकांड स्थल पर उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह तहसीलदार पलिया आरती यादव कानूनगो संजय भारती लेखपाल दिनेश सिंह व लेखपाल अवधेश कुमार पहुंचे और हानि का आकलन किया। आकलन में 6 लाख 6हजार की हानि हुई ।एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ितों को राशन फल बिस्किट सब्जी व त्रिपाल वितरित किये।
Post a Comment