Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पुलिस ने 550 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद कर अभियुक्त को भेजा जेल

 पुलिस ने 550 ग्राम नशीला पदार्थ  गांजा बरामद कर अभियुक्त को भेजा जेल



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़

राजू सिंह/मयंक गुप्ता

पलिया कला


पुलिस अधीक्षक  खीरी  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.04.2024 को थाना भीरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त रिजवान पुत्र उस्मान निवासी वार्ड नं0 6 अब्दुल कलामनगर कस्बा व थाना भीरा जनपद खीरी को चक पसियापुर मोड बहदग्राम चक पसियापुर से एक थैले मे करीब 550 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 201/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं