पलिया कोतवाली में यातायात नियंत्रण हेतु बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
पलिया कोतवाली में यातायात नियंत्रण हेतु बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
राजू सिंह/ मयंक गुप्ता
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
पलिया कलां खीरी।
गत दिवस शुक्रवार सायं कालीन पलिया कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी याजवेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में यातायात नियंत्रण को लेकर बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने किया। जिसमे क्षेत्र में संचालित बसो के चालको एवम बस यूनियन के पदाधिकारियों से यातायात नियमों की विस्तृत रूप जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री याजवेन्द्र यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संचालित बसो के अभिलेख दुरस्त होने के साथ साथ मेंटनेंस भी जरूरी है। इसके अलावा आराम दायक एवम सुरक्षित यात्रा करने के लिए निर्धारित सीटो पर ही यात्रियों को उनके गंतत्व तक यात्रा कराए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचे रहें सभी का जीवन अनमोल है इसलिए स्पीड का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान पलिया बस यूनियन के सभी प्रमुख पदाधिकारी गण मौजुद रहे।
Post a Comment