Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश बनारस बाबा विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक पोस्ट किये गये आपत्तिजनक चित्र साइबर सेल ने किया रिकवर

 उत्तर प्रदेश बनारस  बाबा विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक पोस्ट किये गये आपत्तिजनक चित्र साइबर सेल ने किया रिकवर



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 





वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज शनिवार को हैक हो गया इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को होते ही न्यास ने तत्काल उसे साइबर सेल से संपर्क कर रिकवर कराने का प्रयास किया 

साइबर सेल की दो टीमों ने ने तत्परता दिखाते हुए फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया लगभग आधे घंटे तक फेसबुक पेज हैकर्स के चंगुल में फंसा रहा इस दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी आई

जानकारी के मुताबिक फेसबुक पेज को हैक कर कई अश्लील फोटो पोस्ट किये गये थे  जिसके बाद पेज हैक होने की जानकारी हुई  इसके लिए मंदिर न्यास ने स्य्बेर सेल में तहरीर भी दी है  शिकायत दर्ज होते ही स्य्बेर सेल एक्टिव हो और फेसबुक पेज रिकवर कर लिया गया

साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कहा है कि असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है

कोई टिप्पणी नहीं