डॉ अम्बेडकर का राष्ट्र के प्रति समर्पण व अनुराग अद्वितीय-भाटी
डॉ अम्बेडकर का राष्ट्र के प्रति समर्पण व अनुराग अद्वितीय-भाटी
@ डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भारत रत्न व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती भव्यता के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि डॉ आंबेडकर का राष्ट्र के प्रति समर्पण व अनुराग अद्वितीय था।वे भारतीय संविधान के शिल्पकार थे।उन्होंने भारत में समता मूलक समाज की स्थापना का सार्थक प्रयास किया।उन्होंने विदेशी ताकतों के उत्कोच से प्रभावित हुए बिना देश की दिशा व दशा को एक नवीन आयाम दिया था।विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दलितों व वंचितों के जीवन को पल्लवित व पुष्पित करने का ऐतिहासिक कार्य किया था।उनका समपर्ण, जीवन वंदनीय व अनुकरणीय है।अर्थशास्त्र प्रवक्ता अर्चना शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अपने अनुयायिओं को आध्यात्मिक व धार्मिक भटकाव से बचाने के लिये बौद्ध धर्म अपनाने के लिये प्रेरित किया।जबकि उस समय तमाम विदेशी ताकते उन्हें अन्य विदेशी धर्म अपनाने के लिये प्रलोभन दे रहे थीं।उन्होंने भारतीय बौद्ध धर्म को ही चुना।इसलिये देश के प्रति उनकी निष्ठा उच्च कोटि की थी।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ।इस अवसर पर माया वर्मा,सविता देवी,शालनी चौधरी सहित विद्यालय का समस्त विद्यालय परिवार की सार्थक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका कृतिका वर्मा ने किया।
Post a Comment