अमेठी में नहीं थम रहा दबंग व भू माफियाओं का कहर
अमेठी में नहीं थम रहा दबंग व भू माफियाओं का कहर।
अमेठी में नहीं थम रहा दबंग व भू माफियाओं का कहर। पूरा मामला ग्राम सभा हरखुमऊ भटपुरवा शुकुल बाजार अमेठी का है। जमीन विवाद में विपक्षी राम संजीवन, जितेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, पुत्र शिव बहादुर व दीपक शर्मा, पुत्र राम सजीवन से चली आ रही रंजिश जमीन बंटवारे को लेकर पीड़ित मूलचंद शर्मा के दरवाज़े पर आकर लात घुसे व डंडो से मरने लगे। बीच बचाव करने आई मूलचंद शर्मा की लड़की सुनीता शर्मा को भी मारा पीटा योगीराज में महिलाओं का उत्पीड़न और इस तरह की घटना होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा बना रहता है।पीड़ित
परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। आईए जानते हैं पीड़ित की
जुबानी मंडलाॅर्डिनेटर राजकुमार सिंह के साथ
Post a Comment