उत्तर प्रदेश बनारस कैंट से लंका के लिए हर पांच मिनट पर मिलेगी ई बस
उत्तर प्रदेश बनारस कैंट से लंका के लिए हर पांच मिनट पर मिलेगी ई बस
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
स्मार्ट सिटी में ई-बसों के जरिए आवागमन को भी स्मार्ट बनाने के लिए रोडवेज प्रशासन जुट गया है। इस क्रम में कैंट से लंका के बीच अब हर पांच मिनट पर अब ई बस उपलब्ध होगी। इसके लिए बसों की संख्या और फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। यात्रियों को अगले हफ्ते से कैंट पर बसें मिलेंगी जो लहरतारा मंडुवाडीह बरेका गेट सुंदरपुर होते हुए लंका जाएंगी
कैंट से लंका के बीच अभी दस ई-बसें चलाई जा रही हैं। एक बस आठ फेरे लगा रही है। कुल मिलाकर एक दिन में अस्सी फेरे लग रहे हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि एक माह के आंकड़ों के अनुसार जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या कम है, वहां बसों की संख्या घटाई जाएगी आरएम ने बताया कि कैंट से कालभैरव मार्ग पर ई-बसों का संचालन बंद होने के बाद दूसरे रूटों का परीक्षण किया जा रहा है
Post a Comment