संपूर्णा नगर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक को दबोचा भेजा जेल
संपूर्णा नगर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक को दबोचा भेजा जेल
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
पलिया कलां
गत दिवस सघन चेकिंग के दौरान थाना संपूर्णा नगर पुलिस एवम एस एस बी की सयुक्त टीम ने 14 ग्राम अल्प्रासेफ नशीला पाउडर बरामद करके अभियुक्त सतपाल सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह को पकड़ने में सफ़लता प्राप्त की है । थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में एस एस बी और पुलिस सयुक्त सघन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान उक्त अभियुक्त चेकिंग अभियान देखकर भाग खड़ा हुआ जिससे चेकिंग टीम को शंका होने पर युवक को दौड़ा कर पकड़ा तथा चेकिंग करने पर 14 ग्राम अल्प्रसेफ पाउडर बरामद किया । पकड़े गए अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
Post a Comment