हादसे के जिम्मेदार माने गए मकान मालिक और ठेकेदार को पुलिस ने जेल भेजा...
हादसे के जिम्मेदार माने गए मकान मालिक और ठेकेदार को पुलिस ने जेल भेजा...
UP : मुज़फ्फरनगर मे बीती रात जैक की मदद से 2 मंजिला मकान उठाकर ऊँचा किये जाने के दौरान हुए हादसे मे 2 मज़दूरों की मौत और 19 मज़दूरो के घायल होने के मामले मे पुलिस मे मकान मालिक मुर्सलीन कुरैशी पुत्र आकिल निवासी मवाना,मेरठ और ठेकेदार अज़ब सिंह पुत्र जगदीश निवासी रामपुर को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।
@muzafarnagarpol
ने अधिकृत रिलीज़ मे इन दोनों को जनहानि का जिम्मेदार माना.. क्योंकि यह कार्य बिना लाइसेंस और असुरक्षित तौर से किया जा रहा था... जिसमे हादसे की ज्यादा आशंका रहती है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment