धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज का शत प्रतिशत रहा परिणाम
धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज का शत प्रतिशत रहा परिणाम
।
महराजगंज।
क्षेत्र के केवटली स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा।जिसमे खुशबू यादव - 92%.,साक्षी पाण्डेय - 89%
,अंशिका श्रीवास्तव.82%,रजंना गौतम - 82%,सूरज गुप्ला 82%-अर्पित -87%,दीपक कुमार - 82%,उत्तम गुप्ता 80% व रुक्मिणी यादव आँचल गिरी सहित दर्जनों छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किए।परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक शिवपूजन सेठ, अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, अध्यापक भरत उपाध्याय, एच पी तिवारी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी।और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment