Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित


महराजगंज जौनपुर 

क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कोल्हुआ में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पांडेय ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अनमोल चीज है, जिससे व्यक्ति समाज में एक ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने की अपील की।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानाथ यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन विक्रमनजीत यादव अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक ने किया एआरपी राजेश वर्मा, जितेंद्र,नोडल संकुल शिक्षक अशोक यादव,राजेंद्र यादव व कार्यक्रम में उपस्थित युवा इंजीनियर दीपक सिंह विद्यालय में अपने सहयोग से एक निशुल्क पुस्तकालय खोलने की बात कही जिसकी लोगों ने प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं