प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन ,आजाद सिंह प्रधान
प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन ,आजाद सिंह प्रधान
जौनपुर महराजगंज
क्षेत्र के महराजगंज के ग्राम सभा हिलाली निवासी ग्राम प्रधान आजाद सिंह भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर के पक्ष में टिकट घोषित होने से लेकर अब तक क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर वोट करने की अपील कर रहे है। जो कट्टर समर्थक मे रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। वही प्रधान आजाद सिंह ने बताया कि जौनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को टिकट देकर मैदान में भेजा है। सभी पार्टी के नेता व विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र कार्यकर्ता व समर्थक भारी बहुमत से जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दिए है। भारी मतो के अंतर से जीत दिलाने के लिए जहां पार्टी के मंत्री, विधायक, संगठन व संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमकर पसीना बहा कर हाड़तोड़ मेहनत कर रहे है। इस चिलचिलाती धूप में गर्म हवाओं के झोके को झेलते हुए गांव में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है। चुनाव प्रचार में गांव गांव जा रहे हैं। वार्ता के दौरान आजाद सिंह प्रधान ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जमीन पर दिखाई दे रही है। जिससे जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। और बड़ों से आशीर्वाद।
Post a Comment