अभिभावक पर शिक्षा बच्चे को दिलाना आसान नही
अभिभावक पर शिक्षा बच्चे को दिलाना आसान नही
ये वाक्य उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के ऊपर एकदम फिट बैठ रहा है जो खुलकर लूट रहे है और GST की चोरी भी कर रहे है, ये एक अभिवावक द्वारा श्री न्यूज़ 24को भेजी गई अपने बच्चे की किताबो की पर्ची है जिसने 7th क्लास के बच्चे के कोर्स के लिए ₹4963 दिए आप देख सकते हैं कि 7 किताबे 400 रूप के मूल्य के ऊपर की है, इनका भुगतान कैश के लिया जाता है और GST की चोरी कर ऐसी पन्ने वाली रसीदें दी जाती है, ये रकम भले ही काम है पर बड़े खेल की ओर इशारा है
आप सभी से आग्रह है की कोर्स, ड्रेस , फीस आदि का भुगतान #UPI के मांध्यम से करें और बुक स्टोर वाले से पक्की रसीद मांगे इससे इनके भरष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
श्री न्यूज़ 24 मुहिम का विरोध करने के लिए कुछ प्राइवेट स्कूल माफिया replies में हमको ही टारगेट करते मिल जाएंगे लेकिन हम जनता के मुद्दे को उठाते रहेंगे, आग्रह है की PM
@narendramodi
तकश्री न्यूज़ 24 आम जनमानस की बात पहुंच सकेगी। मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment