अयोध्या के जिला अधिकारी की रामनवमी पर आने वाले राम भक्तों से अपील लोग अपने-अपने स्थान पर ही मनाए रामनवमी का पर्व
लखनऊ अयोध्या के जिला अधिकारी की रामनवमी पर आने वाले राम भक्तों से अपील लोग अपने-अपने स्थान पर ही मनाए रामनवमी का पर्व
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
रामनवमी पर अयोध्या पहुंच सकते हैं पचास लाख से अधिक राम भक्त जिला प्रशासन अयोध्या
अयोध्या
रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामनवमी के पर्व पर अनवरत राम मंदिर खोलने के लिए ट्रस्ट से जिला प्रशासन ने किया अनुरोध
डीएम नीतीश कुमार का बयान देशवासियों से अपील राम मंदिर में दर्शन और अयोध्या में श्रद्धालुओं की एक क्षमता लोग अपनी-अपनी जगह पर मनाये रामनवमी ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाये रामनवमी अलग-अलग तिथियो पर अयोध्या आए श्रद्धालु तभी अच्छी और सुविधाजनक से हो सकेंगे राम लला के दर्शन रामनवमी पर नगर निगम से जगह-जगह शेड लगाने के लिए कहा गया मेला क्षेत्र में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे पार्किंग के लिए पैंतीस स्थान चिन्हित स्फटिक शिला उदया स्कूल के पास प्रहलाद घाट समेत पैंतीस स्थल किए गए चिन्हित
सत्रहअप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव दिव्य और भव्य मंदिर में मनाया जाएगा भगवान राम का पहला जन्मोत्सव पचास लाख श्रद्धालुओ के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद।
Post a Comment