V बाजार और हंगामा करने वाले युवकों पर अलग अलग FIR
V बाजार और हंगामा करने वाले युवकों पर अलग अलग FIR
UP : बलरामपुर के उतरोला मे #Kaba का फोटो प्रिंट कराकर सामग्री बेचे जाने के मामले मे V बाजार के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इस मामले मे मुस्लिम समाज की आपत्ति के बाद पुलिस एक्शन मोड़ मे आई। जिन युवाओं ने V बाजार पर हंगामा किया था उन पर भी संगीन धाराओं मे मुकदमा डर कर लिया गया है। पुलिस का दावा है की यह जानमाज है जिस पर नमाज़ अदा होती है।वही मुस्लिम समाज के लोग इसे डॉर्मेट बता रहे है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment