कानपुर में ग्रीन पार्क के गेट पर करीब 10 दिन से एक कार खड़ी
कानपुर में ग्रीन पार्क के गेट पर करीब 10 दिन से एक कार खड़ी थी
UP : कानपुर में ग्रीन पार्क के गेट पर करीब 10 दिन से एक कार खड़ी थी। इस कार में एक महिला की लाश मिली है, लाश सड़ चुकी थी। पहचान के प्रयास जारी है।
कानपुर में बुधवार को ग्रीन पार्क चौराहे के पास खड़ी एक कार के पास पंचर बनाने वाला युवक पहुंचा तो बदबू आ रही थी। आसपास ना कोई जानवर मरा दिखाई पड़ा ना कोई पक्षी, फिर वह कार के करीब गया तो अंदर उसे कोई लेटा हुआ महसूस हुआ। बदबू उसी से आ रही थी।उसे इस बात का अंदाजा लगाते देर न लगी कि यह कोई बॉडी है. उसने तुरंत चौराहे पर जाकर पुलिस को बताया. पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस ने आकर कार में देखा तो दरवाजा खुला था और बॉडी अंदर रखी हुई थी। कार स्वामी भी आ गया.. उसने बताया की उसके पिता बीमार है इसलिए पिछले 15 दिन से उसकी गाडी लॉक खड़ी थी। खिड़की कैसे खुली उसे पता नहीं?मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment