भगवती जागरण के दौरान काली मां का किरदार निभा रहे 14 साल के बच्चे ने 11
भगवती जागरण के दौरान काली मां का किरदार निभा रहे 14 साल के बच्चे ने 11 साल की उम्र के राक्षस बने बच्चे के गले पर चलाया चाकू.. मासूम की जान गई. 14 साल का हत्यारोपी हुआ अरेस्ट
UP : कानपुर मे बिल्हौर क्षेत्र के बगियापुर गांव मे मां भगवती के जागरण के दौरान 'काली मां' का किरदार निभा रहे 14 साल के बच्चे ने 11 साल की उम्र के 'राक्षस' बने बच्चे के गले पर चाकू चला दिया। बच्चे की गर्दन कटने से उसकी मौत हो गई। बबलू कश्यप के 11 साल के बेटे की मौत के बाद परिवार मे मातम है। पुलिस ने 14 साल के उस बच्चे को अरेस्ट कर लिया है जो मां काली का रूप धारण किये हुए था। त्रिशूल की उपलब्धता न होने पर परिवार के लोगो ने तेज़ धार वाला चाकू बच्चे को थमा दिया था।
पुलिस का क्या कहना है?
डीसीपी विजय कुमार का कहना है बिल्हौर में रात्रि जागरण था, जहां 14 वर्षीय बच्चा झांकी में मां काली बना था और 11 साल का बच्चा सनी कश्यप राक्षस बना था। इसी दौरान खेल-खेल में काली बने बच्चे का चाकू चल गया और दूसरे बच्चे की गर्दन कट गई,इस मामले में 14 वर्षीय काली बने बच्चे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है इसको किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment