Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

परीक्षा फल घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित ÷गुरुकुल एकेडमी

 परीक्षा फल घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित ÷गुरुकुल एकेडमी



बोर्ड परीक्षाएं विद्यालय में पर्व की तरह होती है 


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह/मयंक गुप्ता

पलिया कलां



गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां खीरी में सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल आने के बाद छात्र छात्राएं उत्साहित दिखे। विद्यालय के शत प्रतिशत उत्तीर्ण परीक्षा फल की घोषणा के बाद आज कक्षा दस व बारह के छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि रचित अग्रवाल ने अपने टाउन को टॉप करने के साथ ही जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। उसी जगह आई. एस. सी. के नैतिक मिश्रा ने अपने विद्यालय शहर को टॉप करके जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी विशेष अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनके माता पिता सहित विद्यालय प्रबंधन की ओर से समान्नित किया गया। बच्चों ने अपने अनुभव बाँटते हुए विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों  का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग के बिना शिक्षण पूर्ण नही होता। विद्यालय उनके सहयोग का अकांशी है। उन्होंने शिक्षकों के कठिन परिश्रम के लिए भी आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार रमेश प्रधान हवलदार अजय 22 राजपूत एस. आई. दलपत सिंह भाटी 737 डेल्टा कंपनी एस. एस. बी. सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा उपस्थित रहें।जिसमें विद्यालय के कार्यक्रम का संचालन केतना नाग व मनीषा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं