Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने पलिया चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना सर्वेक्षण का किया औचक निरीक्षण

 जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने पलिया चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना सर्वेक्षण का किया औचक निरीक्षण


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी)। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथलेश कुमार पाण्डेय  ने पलिया चीनी मिल क्षेत्र के आदिवासी थारू जनजाति के ग्राम बरबटा एवं  गोबरौला में गन्ना सर्वेक्षण कार्य का   औचक निरीक्षण वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक (गन्ना  )राजीव तोमर  की उपस्थिति में  किया । जिसमें पेड़ी , पौधा एवं प्रजातिवार रकवा सही पाया गया । उपस्थित किसानों से वार्ताकर सर्वे एस.एम.एस. एवं किये जा रहे सर्वे कार्य के बारे में पूछताछ की , और पाया कि चीनी मिल द्वारा कृषकों के सूचनार्थ एस.एम.एस. सर्वे पूर्व भेजे जा रहे हैं तथा चीनी मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सर्वेकर्ता संयुक्त रूप से सर्वे का कार्य ठीक प्रकार से कर रहे हैं , हम सभी कृषक सन्तुष्ट हैं । वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक गन्ना  ने कृषकों को बताया कि तापमान अधिक है , इसलिये समय - समय पर सिंचाई एवं गुड़ाई का विशेष ध्यान रखें , ताकि नमी संचित रहे । गन्ना फसल की अच्छी पैदावार लेने हेतु कीट एवं रोग आदि का समय से समुचित उपचार करें । चीनी मिल द्वारा दी जा रही फफूंदनाशक एवं कीटनाशक दवाईयां , अपने क्षेत्र के अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं । जो किसान समिति के सदस्य नहीं हैं वह 30 सितम्बर 2024 से पूर्व सदस्य बन जायें।

कोई टिप्पणी नहीं