एम. पी. में भी रहा यू. पी. के छात्र यश दुबे का वर्चस्व
एम. पी. में भी रहा यू. पी. के छात्र यश दुबे का वर्चस्व
सिरकोनी जौनपुर
स्थानीय विकास खंड के सुरहुरपुर निवासी यश दुबे पुत्र पंकज कुमार दूबे जों सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी खिरकिया (हरदा) मध्यप्रदेश में अध्ययन करते हुए C.B.S.E बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त किया।विदित हो कि (नर्मदापुरम) संभाग तथा (हरदा) जिले में प्रथम स्थान की उपलब्धि हासिल की। छात्र यश दूबे ने बताया कि माता - पिता की अच्छी प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन से इस मुकाम को हासिल किया। माता पिता शिक्षक होने से मुझे पढ़ाई में काफी अच्छा मार्गदर्शन मिला है।दुबे का लक्ष्य IIT क्लियर करके इंजीनियर बनने का सपना है ।
Post a Comment