मतदाता जागरूकता रैली निकालकर विद्यालय के बच्चों ने मतदान करने के लिए किया प्रेरित
मतदाता जागरूकता रैली निकालकर विद्यालय के बच्चों ने मतदान करने के लिए किया प्रेरित
।
महराजगंज।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय डालूपुर में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर किरन पांडे के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकाली और तख्तियों पर लिखे संदेश और नारों से आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।साथ ही वोट का सिम्बल बनाया तथा साथ ही मतदान जागरूकता के पोस्टर भी बनाए। स्कूली बच्चों ने शपथ ली कि वो मतदान के लिए अपने परिजनों सहित आस-पडौस और गांव के लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे मतदाता प्रतिशत में बढोतरी हो सकेगी।इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामपाल पाल,शिक्षक विवेक यादव, दिनेश कुमार,शिवांगी,साधना शेषमा,उमा,श्रद्धा बरनवाल उपस्थिति रही।
Post a Comment