Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बसपा सांसद पद प्रत्याशी अंशय कालरा ने क्षेत्र में किया भ्रमण मांगा समर्थन

 बसपा सांसद पद प्रत्याशी अंशय कालरा ने क्षेत्र में किया भ्रमण मांगा समर्थन 



 पलिया में अंशय कालरा ने बसपा कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन


श्री न्यूज24/अदिति अखबार

राजू सिंह/मयंक गुप्ता

पलिया कला


 खीरी लोक सभा सीट से बसपा पद प्रत्याशी अंशय कालरा उर्फ रॉकी ने क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  चंदनचौकी गदनिया लालपुर ढाका बमनगर आदि क्षेत्रों में पहुँचकर जनता से समर्थन मांगा और कहा की हमारी जीत आप सब की जीत होगी। लोक सभा सीट से सांसद पद के बसपा प्रत्यासी अंशय कालरा ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पलिया में बसपा कार्यालय का उद्घटान कर व सभा को संबोधित किया उन्होंन अपने सम्बोधन में शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी जैसी अव्यवस्थाएं दूर करके कानून का राज अस्थापित कराने का पूरा भरोसा दिलाया कार्यक्रम मे पहुचने पर पार्टी  कार्यकर्ताओ ने अंशय कालरा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं