आरोग्य भारती लखीमपुर की मासिक बैठक आज माधव भवन कार्यालय पर
आरोग्य भारती लखीमपुर की मासिक बैठक आज माधव भवन कार्यालय पर
आरोग्य भारती लखीमपुर की मासिक बैठक आज माधव भवन कार्यालय पर आहुत हुई l बैठक की शुरुआत आरोग्य भारती के सचिव हरे कृष्ण अवस्थी द्वारा धनवंतरी स्तवन करा कर किया गया l आरोग्य भारती की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. सुशील वर्मा द्वारा करते हुए आरोग्य भारती के गठन एवं उसके कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया l बैठक में अगले जून माह में होने वाले कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया l बैठक में पर्यावरण के सापेक्ष 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचवटी कार्यक्रम करने की योजना पर चर्चा की गई l तथा जल्द ही सभी ब्लॉकों तक कार्यकारिणी का गठन पर भी विचार विमर्श किया गया l आरोग्य भारती की मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निश्चित की गई है l बैठक का समापन शांति मंत्र के साथ किया गयाlइस बैठक में आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ डी. के.वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान दीपक जी, श्री शिव नारायण जी , श्रीमान अंबुज त्रिवेदी जी ,श्री रामनिवास गुप्ता जी ,श्रीमान कुलदीप जी, श्रीमान अश्वनी गुप्ता जी ,श्रीमान नवल किशोर जी उपस्थित हुए l
Post a Comment