बसपा सांसद प्रत्याशी से ज्यादा दिखा कार्यकर्ताओं में जोश
बसपा सांसद प्रत्याशी से ज्यादा दिखा कार्यकर्ताओं में जोश
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
लोकसभा सीतापुर से सांसद पद के बसपा प्रत्यासी पूर्व विधायक बिसवा महेंद्र सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ सोमवार को ग्राम जमौरा,बघैया,टेडवा,धनीपुरवा, महेशपुर, सिकलनिया चौराहा, गढी करौंदी ,आदि गांवो मे जनसंपर्क करके वोट व समर्थन मागा बसपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन मे गावो मे भारी भीड़ देखने को मिली इस मौके पर बसपा बिधान सभा अध्यक्ष भरत भारतीय, रामसेवक यादव,श्रीकृष्ण यादव,प्रशांत पाण्डेय, राहुल यादव,नन्दलाल, अमर सिंह,भगवान दीन, दुर्गेश यादव, बिरजू दास,सभाजीत सिंह, के के राजवंशी,अनिल यादव,देशराज गौतम,राहुल यादव, बिनय कुमार सिंह, राधेश्याम, अनिकेत सिंह, नन्दकिशोर पाण्डेय,पप्पू यादव, बिमल सिंह, समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे
Post a Comment