Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एआरपी ने अध्यापकों को बताया नई शिक्षण तकनीक

 एआरपी ने अध्यापकों को बताया नई शिक्षण तकनीक


महराजगंज (जौनपुर)

जगापुर बनकट न्याय पंचायत के कंपोजिट स्कूल अहिरौली,जगा पुर बनकट, प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा आदि स्कूलों में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी विषय पढ़ाने के साथ अध्यापकों को बताएं शिक्षक के गुण।

अध्यापकों को शिक्षक संदर्शिका का उपयोग एवं निपुण लक्ष्य  हासिल करने के उपाय बताएं। शिक्षण कार्य में दीक्षा एप के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया।समय समय पर परीक्षा लेकर सफल छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ कमजोर छात्रों को विशेष शिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया।खेल गतिविधि के माध्यम से रुचिकर शिक्षण प्रदान करने से छात्रों का अधिगम स्तर ऊपर उठेगा। छात्रों को ड्रेस,बैग, जूता मोज़ा का पैसा डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित करने का कार्य जल्द पूर्ण कर ले।जिन विषयों की नई किताबें अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।उन विषयों की पुरानी किताबें छात्रों को उपलब्ध कराएं।प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से सहयोग कायाकल्प का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण कराए।

इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, रमाशंकर पाल,विक्रम यादव आदि अनेकों अध्यापक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं