Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश उन्नाव संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर बाल आश्रम के बच्चों को बांटे कॉपी पेन गिफ्ट

 उत्तर प्रदेश उन्नाव संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर बाल आश्रम के बच्चों को बांटे कॉपी पेन गिफ्ट



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ समाज में एक नए अंदाज से मनाया जिसमें लोगों में संदेश देने के लिए केक का बहिष्कार करके नई पीढी जो निर्धन होने के कारण अपने बच्चो को नही पढा सकते है उन्हे लोगों मे अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य केक न काटकर कापीं पेन पेन्सिल बैग बांटकर इन बच्चो को शिक्षित बनाने में योगदान दे लोगों से अपील की इस दौरान कई गाँवो के बच्चे भी शामिल हुए गाँव के बच्चो को काँपी-कलम का भी वितरण किया साथ ही बच्चो के साथ केक बहिष्कार कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाया मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष की वैवाहिक वर्षगाँठ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया समर्थक, प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से अध्यक्ष अंकित शुक्ला की वैवाहिक वर्षगाँठ अंकित शुक्ला के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन हेतु सर्वप्रथम बुढ़वा महादेव में पूजा अर्चना की बाबा का जलाभिषेक करके अंकित शुक्ला के अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रार्थना किया गय अध्यक्ष के द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर विशेष तैयारी की गई मध्य विद्यालय पहुंचकर अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच कॉपी, पेन,पेंसिल, रबर, कटर, ज्योमेट्री बाक्स इत्यादि का वितरण किया संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने एक अनूठा प्रयास करके बडे-बडे दिग्गज लोगों से भी अपील की इस प्रकार से ही अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ मनाने का कष्ट जिसे असहाय गरीब निर्धन परिवार के बच्चे भी खुशी से पढ़ाई कर सकें व आप लोगों की बात हुई बात पर चल सकें आने वाले समय का समय ये बच्चे है हम और बूडे हो जाएगें तो कौन सहारा देगा अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने लोगो से की अपील कहां संस्था पूरे प्रदेश में व अन्य राज्य में निःशुल्क शिक्षित बनाने का अभियान चलाएगा सभी गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षित बनाया जाएगा ऐसे कार्यक्रम को देखकर लोगों में उत्साह का माहौल बना लोगो ने संस्था के विचार व अध्यक्ष अंकित को सलाम करते हुए कहा की ऐसे होते सेवक जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा व ददॅ समझ सकें अंकित शुक्ल ने कहा की जल्द ही अभियान का शुभारंभ किया जाएगा और वृद्ध पेंशन व विधावा पेंशन और राशन कार्ड भी निःशुल्क बनाया जाएगा गांव-गांव मै आप सब सरकार की सभी योजना आप तक पहुंचाने का कार्य करूंगा आप सब का आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं