राष्ट्र जागरण अभियान नौ कुण्डीय महायज्ञ से पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई
राष्ट्र जागरण अभियान नौ कुण्डीय महायज्ञ से पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई
@डीपी मिश्रा
पलिया कलॉ (खीरी)।तहसील इलाका के अन्तर्गत ग्राम पटिहन में राष्ट्र जागरण अभियान नौ कुण्डीय महायज्ञ से पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार तहसील इलाका ग्राम पटिहन मे राष्ट्र जागरण अभियान के तहत गायत्री महायज्ञ नौ कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ एंव प्रज्ञा पुराण पावन गाथा महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा निकली, कलश यात्रा निकलने से पूर्व यज्ञ स्थल श्री शिव मंदिर पटिहन मे भारी संख्या में माता बहने कलश लेकर आयी जहां पर समाजसेवी आलोक मिश्रा (भइया), सुभाष दास व वेदराम सपत्नीक सामूहिक रूप से भूमि पूजन कर ध्वज पूजन, मंडप पूजन,गौरी गणेश,गायत्री माता, गुरूजी,वन्दनीय माता जी के साथ समस्त देवी देवताओं सहित कलश पूजन किया गया। गुरू जी श्रवण कुमार ने पूजन कराया व बहन मीरा सिंह द्वारा महिला उत्थान के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किये गये। तत्तपश्चात यज्ञ स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पटिहन ग्राम मे भ्रमण कर सप्त नदियों का जल भर कर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुँची यात्रा में समाजसेवी आलोक मिश्रा(भइया), सुभाष दास, श्रवण कुमार, मृत्युंजय चौधरी के साथ सैंकड़ों की संख्या में माता बहनों ने कलश यात्रा निकाली पटिहन ग्राम में युवाओं ने माता बहनों को जल पिलाया व ग्रामवासियों ने कलश यात्रा में मॉ बहनों पर पुष्प अक्षत की वर्षा की गई।
Post a Comment