माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेदन सहित देना चाहा गंभीर संदेश
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेदन सहित देना चाहा गंभीर संदेश
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
माध्यमिक शिक्षक संघ के मुखिया एवं प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्यानाकर्षण माध्यमिक शिक्षा विभाग पर करने का निवेदन किया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के मुखिया सोहनलाल वर्मा जी ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं पर वर्षों से ध्यान न देकर टालमटोल कर रहे हैं । शिक्षक धरना प्रदर्शन नही करना चाहता किन्तु मरता क्या नहीं करता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी के समस्याओं का उचित एवं त्वरित समाधान हो ताकि शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगा सकें । सिटीजन चार्टर जैसी छोटी चीज आज तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में लागू नहीं हो पाया है। शिक्षकों का आर्थिक शोषण माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यालय में जोरों से हो रहा है, जिससे सरकार की बदनामी हो रही है । सोहनलाल वर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश देना चाहा है कि वे कृपया संगठन को वार्ता का समय प्रदान करें, ताकि वर्तमान परिदृश्य से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जा सके । पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज भी यही चाहता है। उन्होंने इस बात पर विशेष रूप से जोर देकर कहा कि यदि माननीय मुख्यमंत्री जी माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की समस्यायों पर संज्ञान लेकर वार्ता करते हैं तो न केवल शिक्षकों की समस्याओं का उचित निराकरण होगा बल्कि शिक्षक समुदाय भी निश्चिंत होकर राष्ट्र निर्माण के सर्वोच्च कार्य का प्रसन्नता पूर्वक निर्वहन कर सकेगा।
Post a Comment