झोलाछाप अस्पताल संचालक ने किया प्रसूति का ऑपरेशन, नवजात की हुई मौत
झोलाछाप अस्पताल संचालक ने किया प्रसूति का ऑपरेशन, नवजात की हुई मौत।
अयोध्या ब्यूरो दल बहादुर पांडे
======== अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कुमारगंज की है जहां एक गर्भवती महिला को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया वहां पर अस्पताल संचालक द्वारा ऑपरेशन करने को कहा गया। ऑपरेशन करने के बाद नवजात की मृत्यु हो गई इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।बताया जा रहा है कि सुधा दुबे पत्नी सोनू दुबे निवासी तिन्दौली को गर्भवती होने पर कुमारगंज में स्थित अली हॉस्पिटल लाया गया जहां के संचालक भारत कुमार ने सोनू की पत्नी सुधा को ऑपरेशन कराने के लिए कहा अगर ऑपरेशन नहीं कराया तो बच्चे के मुंह में गंदा पानी चला जाएगा कहकर डराया इस डर से सुधा ने ऑपरेशन के लिए हां कह दी। मगर उसे यह नहीं पता था कि उसका ऑपरेशन कोई सर्जन नहीं बल्कि अस्पताल का झोलाछाप संचालक ही कर देगा। अस्पताल संचालक भारत ने ऑपरेशन से पहले ₹13000 नगद भुगतान करा लिया और ऑपरेशन होने के बाद ₹40,000 रुपए की और मांग की। लेकिन जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तब अस्पताल संचालक ने कहा इसे जिला अस्पताल ले जाइए। इतने में नवजात की मृत्यु हो गई ,और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाते ही थाना कुमारगंज की पुलिस ने अस्पताल संचालक को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई।पुलिसिया पूछताछ में अस्पताल संचालक ने बताया की सर्जन के ना आने पर उसने स्वयं ही ऑपरेशन कर दिया।
Post a Comment