अयोध्या में कोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी :- हादसे के वक्त लिफ्ट में 16 लोग थे,मामूली चोटें आईं,वकीलों में नाराजगी
अयोध्या में कोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी :- हादसे के वक्त लिफ्ट में 16 लोग थे,मामूली चोटें आईं,वकीलों में नाराजगी
।
अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या।दल बहादुर पांडे
=======अयोध्या में बहुमंजिला न्यायालय भवन की तीनों लिफ्ट एक साथ गिर गई। घटना सोमवार की है। लिफ्ट में 16 लोग सवार थे। जिन्हें चोटें आईं हैं। लिफ्ट गिरने की यह 12वीं घटना है। वकीलों में नाराजगी है। बार एसोसिएशन ने एक बार फिर से घटना को लेकर कोर्ट प्रशासन पर नाराजगी जताई है।
अयोध्या न्यायालय परिसर में आठ मंजिला भवन का निर्माण कुछ वर्ष पहले हुआ है। सोमवार दोपहर अचानक लिफ्ट गिर गया। लिफ्ट में 16 लोग सवार थे। उन्हें हल्की चोटें भी आईं है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद ने बताया- भवन निर्माण होने के बाद से लिफ्ट करीब 12 बार गिर चुकी है। पहले एक एक कर लिफ्ट गिरती थी, अबकी बार तीनों लिफ्ट एक साथ गिरी है। इससे पहले पहले तल से कभी पांचवें तल से, कभी आठवें तल से यह लिफ्ट गिर चुकी है। कुछ महीने पहले एक कचहरी आया एक व्यक्ति भी सीढ़ियों से गिरकर मर गया था। यहां आए दिन हादसे होते है। इसके बावजूद भी कोर्ट प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि 10 दिन पहले भी बिजली जाने से लिफ्ट में कई लोग फंस गए थे। लोगों का दम घुटने लगा था। अधिवक्ताओं का आरोप है कि भवन निर्माण के बाद से ही लिफ्ट में गड़बड़ी है। वहीं भवन में दरारें भी आ चुकी है। भवन का निर्माण 2022 में पूरा हुआ था। मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से भी मामले की जांच और कार्रवाई की मांग कर चुके है।
Post a Comment