शाखा व्यक्ति निर्माण की अद्भुत कार्यशाला-जिला सम्पर्क प्रमुख
शाखा व्यक्ति निर्माण की अद्भुत कार्यशाला-जिला सम्पर्क प्रमुख
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिजुआ खण्ड के धर्मापुर गाँव में प्रताप शाखा का शाखा दर्शन कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला सम्पर्क प्रमुख कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शाखा व्यक्ति निर्माण की अद्भुत कार्यशाला है।
उन्होंने कहा कि शाखा के माध्यम से समर्पित व संस्कारित भावी पीढ़ी तैयार की जाती है।जो आगे चलकर भारतमाता को परम वैभव पर स्थापित करने में अपना सर्वस्व समर्पित करती है।शाखा के द्वारा तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित की भावना से खेल खेल में ऊर्जावान युवाशक्ति सृजित की जाती है।आज शाखाओं से निकले स्वयंसेवकों का पुरुषार्थ गाँव से लेकर संसद तक पहुंच चुका है।अब वो दिन दूर नहीं है, जब हम विश्वगुरु के आसन को सुशोभित कर रहे होंगे।कार्यक्रम में जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मुकुट बिहारी मिश्रा,सह खण्ड संघचालक अनन्तराम पांडेय,सह खण्ड कार्यवाह संजीव सिंह,जिला सम्पर्क टोली के सदस्य शिवराज सिंह,खण्ड मुख्य मार्ग प्रमुख रामनरायन तिवारी,खण्ड शारीरिक प्रमुख युवराज सहित तमाम स्वयंसेवकों की सार्थक उपस्थिति रही।मुख्य शिक्षक का दायित्व प्रणव सिंह ने बखूबी निभाया।
Post a Comment