ड्योढी बाजार में सत्तर वर्ष पूराने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ड्योढी बाजार में सत्तर वर्ष पूराने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या दल बहादुर पांडे
सोहावल क्षेत्र की प्राचीन बाजार हिंदू सिंह की ड्योढ़ी में करीब 70 वर्ष पुराने अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बाजार में बुलडोजर के पहुंचते ही हड़कंप मच गया और सैकड़ो की संख्या में एकत्रित व्यापारियों ने प्रशासन से स्वयं अतिक्रमण हटाने के बात रखी। इसके बाद दो दिन की मोहलत प्रशासन में बाजार वासियों को दी है।
गुरुवार को पूर्व की सूचना के अनुसार निर्धारित समय पर रौनाही - ड्योढ़ी सड़क मार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे अतिक्रमण कारियों के दुकानों /और मकानों पर बुलडोजर चलने को लेकर भारी संख्या पुलिस बल के साथ एसडीएम अशोक कुमार सैनी के साथ थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ड्योढी बाजार में बुलडोजर लेकर पहुंचे। तो बाजार में हड़कंप मच गया। इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आ रहे एक व्यापारी की करीब 70 वर्ष पुरानी दो मंजिला दुकान को बुलडोजर से तोड़वाकर ध्वस्त करवा दिया गया। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में बाजार के व्यापारी एकत्र होकर तहसील और पुलिस प्रशासन से मिले। प्रशासन से व्यापारियों ने कहा पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण के लिए चिन्हित स्थल तक व्यापारी स्वयं मकान और दुकान को तोड़ने का काम कर रहे हैं। बचे दुकान और मकान को स्वयं व्यापारी तोड़कर सड़क सीमा से अपने मकान बाहर कर लेने की बात कही। इसके बाद व्यापारियों को दो दिन का समय देते हुए बुलडोजर को वापस करवा लिया। यही हाल रौनाही पड़ाव का भी रहा। यहां पर भी अतिक्रमण में दायरे में आने वाले दुकानदार स्वयं दुकान मकान तोड़ते दिखाई पड़े। पीडब्ल्यूडी के एई विकल्प कनौजिया ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ साढ़े चार मीटर के अंदर बने दुकान व मकान अतिक्रमण के दायरे में आ रहे है।
एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने कहा कि बाजार वासियों को रविवार तक का समय दिया गया है। इसके य बावजूद अतिक्रमण नही हटा। तो बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कवायद की जाएगी।
Post a Comment