Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ काठ की हांडी कितनी बार चढ़ेगी ऋतिक हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी घमासान पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से सपा पर उठाया सवाल

 लखनऊ काठ की हांडी कितनी बार चढ़ेगी  ऋतिक हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी घमासान पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से सपा पर उठाया सवाल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली 


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ  राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में बहुचर्चित ऋतिक हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी राजनीति थमने के नाम नहीं ले रही है, रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनधि मंडल ने खुले शब्दों में मामले को जातिगत रंग देने की कोशिस की। मामले को जातिगत रंग में रंगने के प्रयासों से छुब्ध सरोजनीनगर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के काले कारनामों का काला चिट्ठा खोलते हुए तीखा हमला बोला


डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ''काठ की हांडी कितनी बार चढ़ेगी - आज वो सुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं जिनकी सुशासन की क्लास में फीस माफ़ थी आश्चर्य होता है


आप भूल गए होंगे पर उत्तर प्रदेश की जनता नहीं भूली - जातिवाद, तुष्टिकरण की राजनीति की प्रश्रयदाता समाजवादी पार्टी की निकृष्ट मानसिकता की राजनीति और राम - परशुराम में भेद करने की दूषित मानसिकता का सरोजनीनगर में कोई स्थान नहीं है आप भूल गए हों पर उत्तर प्रदेश की जनता नहीं भूली, जब सपा के शासनकाल में आप की सरकार की गोलियों ने 40 राम भक्तों का सीना छलनी कर दिया था!! कितनी माँओं की गोद सुनी हुई थी, कितनो का सुहाग उजड़ गया था। उनकी सिसकियाँ आज भी थमी नहीं है

जब सपा शासनकाल में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी कर्तव्यनिष्ठ सीओ राजेश साहनी  को सपा संरक्षित पांच गुंडों ने जीप की बोनट पर लटकाकर कैसरबाग से हजरतगंज तक खींचा कुंडा में सीओ  जियाउल हक की नृशंस हत्या की गयी जवाहर बागमथुरा में एसपी सिटी  मुकुल द्विवेदी की निर्मम हत्या कर यूपी पुलिस को लज्जित किया था! तब क्या बेबसी थी आपकी


सपा सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर दी थी, जब आपकी सरकार ने 2013 में संकट मोचन मंदिर वाराणसी में हमले के दोषियों सहित 19 कुख्यात आतंकियों के मुकदमें वापस लेने का प्रयास किया  क्या मजबूरी थी आपकी? वर्ष 2014 में बदायूं में दो नाबालिक बेटियों के साथ गैंगरेप कर उनकी निर्मम हत्या की गयी, पेड़ पर लटका दिया गया, पुलिस ने ऑनर किलिंग के नाम पर परिवार को दोषी बनाया किसको बचा रही थी आप की सरकार


2004 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ रहे वर्तमान सपा प्रमुख को भाजपा बूथ अध्यक्ष  नीरज मिश्रा  ने बूथ कैप्चरिंग से रोका तो उनकी गला काटकर निर्मम हत्या हो गयी किस हद तक राजनीतिक द्वेष था


क्या याद नहीं आपको - सपा शासनकाल में देश भर की एक तिहाई घटनाएं यूपी में घटती थी -  हर दिन तेरह मर्डर चौबीस रेप  इक्कीस अटेम्प्ट टू रेप, तेतीस किडनैपिंग उन्नीस दंगे और 136 चोरी  एक दिन में औसतन सात  हजार छह सैली पचास क्राइम की घटनाएं घटती थी


अंत में सरोजनी नगर विधायक ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन में अपराध और अपराधियों की कोई जगह नहीं है। विधायक ने सवाल उठाया कि आज जो सपा के हारे हुए प्रत्याशी दूसरे सिपहसलारों के साथ ढ़ाई साल बाद राजनीति की रोटियाँ सेंकने आये हैं, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के स्थान पर जातिवाद की राजनीति को हवा देने आए हैं वो अब तक कहाँ थे डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा कि बंथरा में घटी दुखद घटना से पूरा सरोजनीनगर परिवार आहत है! हम एक साथ खड़े हैं!! लापरवाही के दोषी 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया, घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है योगी आदित्यनाथ जी के शासन में कोई अपराधी न बचा है और न ही बचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं