सांप काटने के बाद आदमी ने भी सांप को काटा ........
सांप काटने के बाद आदमी ने भी सांप को काटा ........
बिहार के नवादा से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां जंगल में एक युवक के काटने से सांप की मौत हो गई. घटना 2 जुलाई की है. रजौली के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है. मंगलवार की देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान एक सांप ने संतोष लोहार नाम के मजदूर को डस लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. गुस्से में युवक ने भी सांप को काट लिया. रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. अब संतोष ने बताया है कि उसके गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार डस ले तो आप उसे दो बार काट लीजिए. इससे आपको सांप का विष नहीं लगेगा.मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment