नवसृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में बना कार्यायल चढा भ्रष्ट्राचार के भेंट
नवसृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में बना कार्यायल चढा भ्रष्ट्राचार के भेंट
भवन निर्माण के समय कार्यदायी संस्था व जिम्मेदार अधिकारियों सहित भवन स्थल का निरीक्षण किया गया तो मिली घोर लापरवाही
आदिती न्यूज़/श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी
अयोध्या।
जनपद अयोध्या से लगभग 65 किलो मीटर दूर स्थित नवसृजित मां कामाख्या भवानी धाम नगर पंचायत में मंदिर परिसर निकट हुए नवनिर्माण नगर पंचायत कार्यालय का कार्यालय संस्था द्वारा पिचमार्क से लगभग 8से 10 फीट तक नीचे बनाया गया है, जिसमें अधिक बरसात होने से कीचड़ युक्त जल भराव हो जाने की शंका तीव्र हो रही है, एक जानकारी के अनुसार नवसृजित मां कामाख्या भवानी धाम नगर पंचायत कार्यालय/भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से संबंधित विभाग द्वारा कराया गया है, जिसमें जनता के मुताबिक सरकारी धन का दुरुपयोग करने एवं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप जनचर्चा में है, कार्यदायी संस्था द्वारा नगर पंचायत कार्यालय का जो निर्माण कार्य कराया गया, वह सामने पिचमार्ग से लगभग 8 से 10 फीट नीचे कराया गया है, जबकि आम नागरिक जब सड़क के किनारे अपना भवन/ मकान बनाता है, तो अपनी नीव का खड़ंजा सड़क लेबल से दो-तीन फीट ऊंचा ही रखता है, परंतु नगर पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण में तो सरकारी इंजीनियर द्वारा संस्तुति भी की गई होगी, जिसमें उक्त समस्या का ध्यान न रखना,उनकी कार्य कुशलता एवं कर्तव्य निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है,अगर कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्व में कुछ धन और व्यय किया जाता,तो शायद नगर पंचायत का कार्यालय भविष्य में जलमग्न होने से बचा जाता।
Post a Comment