नगर में बिजली की चल रही कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील दार को दिया
नगर में बिजली की चल रही कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील दार को दिया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)।प्रदेश उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश बृज मौर्या जी के नेतृत्व में पलिया कलां विधान सभा के कांग्रेसी नेताओं ने पलिया कलां विधान सभा में लो वोल्टेज विद्युत कटौती होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा चुकी है जिससे की किसानी प्राभावित हो रही है और साथ साथ आम जन जीवन भी बेहाल हो गया है बाढ़ के प्रकोप से पहले ही क्षेत्र की जनता त्रस्त है ।
इसको देखते हुए इस संकट से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन सौंपा जिससे कि जनता को उमस भरी गर्मी व कृषि कार्यों में हो रही दिक्कतों से निजात मिल सके।*
*साथ में वरिष्ठ कांग्रेसी अमर गुप्ता जी, एडवोकेट रामू त्रिवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कमर आबिद जी, नगर अध्यक्ष राजन यादव जी, एडवोकेट असर्फी लाल जी, रमेश दीक्षित जी, जिला महासचिव अल्पसंख्यक अदिल खान जी, यूथ जिला महासचिव मोइन अहमद मो शाहिद, एडवोकेट राम लखन जी राजेश यादव जी इरशाद अली जी एडवोकेट महताब आलम जी संदीप गौतम आदि भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Post a Comment