Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अवैध अतिक्रमण और पार्किंग की नही है कोई व्यवस्था ,बेसुध है नगर निगम और जिला प्रशासन

 अवैध अतिक्रमण और पार्किंग की नही है कोई व्यवस्था ,बेसुध है नगर निगम और जिला प्रशासन




अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या 


जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी




अयोध्या 

मामला जनपद के दंत चिकित्सक डॉ एस एच हसन मेहंदी के साहबगंज वाले क्लिनिक से जुड़ा है जहाँ ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और कथित क्लिनिक को अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया है क्लिनिक खुलने के समय लोगों को सड़को और  मोहल्लेवासियों के मकानों के सामने वाहन खड़े करने पड़ते है जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करता है मोहल्लेवासियों के अनुसार डॉ के शहर के बड़े बड़े ग्राहक है उसकी पहचान है जिससे अतिक्रमणकारी डॉ के उपर कोई कार्यवाही कभी हो नही सकी, जिले के नगर निगम और जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से गांधारी को पछाड़ दिया है उसने तो जैसे कसम खा रखी हो कि वह रसूखदार माफिया, दबंगो व अवैध अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही नही करेगा अब देखना ये कि नये जिलाधिकारी के आने के बाद ये अपनी चिर निद्रा का परित्याग करते है या नही

कोई टिप्पणी नहीं